सैनिकों के लिए राखियां भेजेंगी महिलाएं

X
By - मदन लाल वैष्णव |26 July 2025 1:14 PM IST
भीलवाड़ा । रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर, भीलवाड़ा की कुछ महिलाओं ने देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को राखी भेजने का संकल्प लिया है। पूर्व सभापति मधु जाजू, लीला राठी, कल्पना माहेश्वरी, सरिता पोखरण और कृष्ण सोमानी ने यह निर्णय लिया कि वे किसी संस्था की मदद के बिना, अपने प्रयासों से सैनिकों को राखियां भिजवाएंगी।
उन्होंने 500 राखियां भेजने का लक्ष्य रखा है और अन्य संस्थाओं को भी इस नेक कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। उनका मानना है कि इससे सीमा पर तैनात सैनिकों को अपनी बहनों की कमी महसूस नहीं होगी और उन्हें यह एहसास होगा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
Tags
Next Story
