महिला संगठन ने मनाया लहरिया उत्सव

X
By - vijay |30 July 2025 8:32 PM IST
भीलवाड़ा |वैश्य फेडरेशन जिला महिला संगठन ने लहरिया उत्सव मनाया। अध्यक्ष लीला राठी ने बताया कि संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू के सानिध्य में प्रदेश मंत्री कुसुम पोखरना के फार्म हाउस पर लहरिया उत्सव मनाया। जिला महामंत्री सुमन अग्रवाल ने सावन के गीतो पर अन्त्याक्षरी व हाऊजी गेम खिलाएं। कोषाध्यक्ष सुलोचना गर्ग ने सावन के झूलो व नगर अध्यक्ष गुणमाला ने सावन में भगवान शिव की पूजा के महत्व के बारे मैं जानकारी दी । इस अवसर पर शशि सिंगल, मंजू पोखरना, वन्दना अग्रवाल,स्नेह लता पटवारी, जतन हिंगड़,वनिता जैन, सपना अग्रवाल, शशि अजमेरा, मधु काबरा, मधु लौढा, आभा मित्तल, अंजू शाह,सीमा लोढ़ा, मंजू नागौरी, कल्पना माहेश्वरी,सुमन सराफ आदि मेम्बर्स उपस्थित थे।
Next Story
