भीलवाड़ा में महिला शाखा की पहल, 60 मरीजों की निःशुल्क जांच

भीलवाड़ा में महिला शाखा की पहल, 60 मरीजों की निःशुल्क जांच
X


भीलवाड़ा में नरेंद्र मोदी विचार मंच महिला शाखा की ओर से जिलाध्यक्ष इंदु बंसल के नेतृत्व में और कल्याणी आई हॉस्पिटल के सानिध्य में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान मकर संक्रांति के अवसर पर मरीजों और उपस्थित लोगों को तिल की मिठाई और बिस्किट भी वितरित किए गए।

आई कैंप में कल्याणी आई हॉस्पिटल के डॉक्टर डी आर शर्मा और डॉ आदित्य शर्मा ने विशेष रूप से अपनी सेवाएं दीं। शिविर के दौरान कुल 60 मरीजों की निःशुल्क आंखों की जांच की गई और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। इसके साथ ही 15 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।

कार्यक्रम में महिला शाखा प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी नाथ, प्रदेश महामंत्री सीएस रागिनी गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल, जिला प्रवक्ता सावित्री शर्मा, जिला महामंत्री मोहिनी माली और नेहा नागर, जिला उपाध्यक्ष मंजू पंचोली तथा सदस्य पायल हरवानी उपस्थित रहीं।

आयोजकों ने बताया कि इस तरह के सेवा कार्य आगे भी लगातार जारी रहेंगे ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

Next Story