जोगनिया माता कुवाड़ा रोड परिसर में जनसुविधाओं के विस्तार का कार्य शुरू

जोगनिया माता कुवाड़ा रोड परिसर में जनसुविधाओं के विस्तार का कार्य शुरू
X

भीलवाड़ा। कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा की ओर से जोगनिया माता कुवाड़ा रोड परिसर में आमजन और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनसुविधाओं के विस्तार हेतु निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना है, ताकि आने वाले लोगों को बेहतर व्यवस्थाएं मिल सकें।

ट्रस्ट के सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि निर्माण कार्य के तहत आवागमन की सुविधा, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल सुविधा, बैठने की समुचित व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक जनसुविधाओं का विकास किया जाएगा। इससे स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को भी गति मिलेगी।

कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक चुन्नीलाल पटेल, बालूलाल बछापरिया, उपाध्यक्ष मोतीसिंह, कोषाध्यक्ष महेंद्र गैंडा, सोहनलाल तलाया, राकेश कसोड़िया, देवीलाल, सीताराम बछापरिया, उस्ताद बुद्धि प्रकाश बछापरिया, मोतीलाल आमेरिया, अशोक तलाया, राजेश कसोड़िया, भोपा जी, राधा देवी और मोहनलाल रुवासिया सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जोगनिया माता धाम से जुड़े हर विकास और सामाजिक गतिविधि की जानकारी के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ और अपने क्षेत्र की खबरें भेजें 9829041455 पर

Next Story