जिले के औद्योगिक विकास के लिए तत्परता से करें कार्य -- जिला कलक्टर

भीलवाडा,। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र, सीएसआर, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की डीएलएससी, अप्रवासी राजस्थानी से संबंधित बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में बुधवार को किया गया।
जिला कलक्टर संधु ने सीएसआर के अन्तर्गत सभी इकाइयों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में व्यय की जाने वाली राशि से संबंधित सूचना भिजवाने के निर्देश देते हुए स्कूल में आईसीटी लैब, भीलवाड़ा शहर में सर्किल और पार्कों का मेंटीनेंस, हास्पिटल में साफ सफाई, मालासेरी डूंगरी में पर्यटन संबंधी कार्य तत्परता से पूर्ण करने के दिशा निर्देश प्रदान किये।
महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीना ने बताया कि अप्रवासी राजस्थानियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एन.आर.आर. या इनके परिवार जन से सम्बंधित स्वास्थ्य, निवेश, भूमि आवंटन, अनुमोदन, रूपांतरण, नगरीय विकास विभाग अतिक्रमण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ऊर्जा, पर्यटन, पुलिस राजस्व ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य प्रकार के मुद्दे आते हैं तो जिला कलेक्टर के आदेशानुसार उनका सम्बंधित विभाग बिना विलंब के निस्तारण सुनिश्चित करें ।
बैठक में उद्यमियों ने रीको औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को पीने के पानी से संबंधित समस्या रखी जिस पर जिला कलक्टर ने एजीएम रीको का एमडी रीको जयपुर को कार्ययोजना बनाकर पत्र प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किये।
मैं. सुदिवा स्पिनर्स ने भी पानी से संबंधित समस्या रखी जिस पर जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता, पीएचईडी को शीघ्र टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण कर पानी संबंधित समस्या के त्वरित समाधान करने के निर्देश प्रदान किये। आसींद से गोविन्दपुरा फीडर को चालू करने के संबंध में अधीक्षण अभियंता, एवीवीएनएल को भी दिशा निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर ने रीको, श्रम, वाणिज्यकर, एवीवीएनएल, पीएचईडी, बैंक को औद्योगिक संघों के साथ समय-समय पर मीटिंग आयोजित कर औद्योगिक संगठन व इकाइयों को हीटवेव के प्रभावी शमन एवं प्रबंधन, मॉकड्रील, फायर ऑडिट कर बचाव के प्रति सावचेत करने के निर्देश प्रदान किए साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला प्रशासन से समय समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा ।
एन.आर.आर. सम्पर्क पोर्टल, ई मेल, कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकते हैं शिकायत
बैठक में राइजिंग राजस्थान अंतर्गत किये गये एम.ओ.यू की समीक्षा की गई राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की डीएलएससी में प्रकरणों पर निर्णय लेकर निस्तारण किया गया।
महाप्रबंधक ने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए औद्योगिक संगठन व उद्यमियों को ओडीओपी, एक्सपोर्ट प्रमोशन, रीप्स 2024, लॉजिस्टिक पालिसी, डेटा सेंटर पालिसी, डॉ.भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित और आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, एमएसएमई की सूक्ष्म लघु, एवं मध्यम उद्यम की नवीन परिभाषा 01 अप्रैल 2025 से लागू है की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने ओडीओपी योजना में लाभ लेने के लिए एसएसओ पोर्टल पर अधिक से अधिक लोगों को पंजीकरण कराने को कहा।
बैठक में मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज से मानद महासचिव आर.के. जैन, पी.एम. बैसवाल, सुशील सुराणा, टैक्सटाइल ट्रेड फ़ेडरेशन से प्रेमस्वरूप गर्ग, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष शम्बू प्रसाद काबरा, सुमित जागेटिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष राजकुमार पोखरना सहित एवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता वी.के.संचेती, वी.के.गर्ग पीएचईडी अधीक्षण अभियंता, पी डब्ल्यू डी से मनोज जोशी, रीको एजीएम पी.आर.मीना, वाणिज्यकर विभाग से शैलू छाजेड,़ डी.एस.ओ. से ए.के.मिश्रा, एलडीम से अशोक पाण्डेय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू सहित विभागीय अधिकारीगण, औद्योगिक संगठन, सीएसआर इकाइयों के प्रतिनिधि, उद्यमी उपस्थित रहे।