श्रमिक की सड़क हादसे में मौत के बाद प्रदर्शन, 7 घंटे बाद मुआवाजे पर बनी सहमति
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)
एक फैक्ट्रीश्रमिक की सड़क हादसे में मौत हो गई जिसके मुआवजे की मांग लेकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया जा रहा है l कुणाल सिंह ने बताया की मंगरोप थाना क्षेत्र नेशनल हाइवे 48 पर गुवारडी के सामने सांवरिया टेक्स फेब फैक्ट्री में जितेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह कानावत हाल निवासी मंडपिया स्टेशन उम्र 45 साल समोड़ी चौराहे पर सुबह ट्रेलर की टक्कर से मौत हो गईl सुबह नारायण फैक्ट्री गया था माल खराब हो जाने के कारण फैक्ट्री मैनेजर द्वारा उसे बाहर निकाल दिया l जिसके चलते सुबह वह बाइक से जाते समय समोड़ी चौराहे पर ट्रेलर की टक्कर लगने से मौत हो गई l सैकड़ो की संख्या में सुबह 11 बजे से मजदूर फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए और टायर जलाकर प्रदर्शन किया देर शाम मुआवजा राशि पर सहमति बनने के बाद श्रमिको का विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया।
मांगे पूरी नहीं होने पर सैकड़ो की संख्या में मृतक के परिजन समाजजन एवं श्रमिकों के साथ विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह एवं करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार आदि मौजूद है l मौके पर हमीरगढ़ नायब तहसीलदार मुकेश गुर्जर मंगरोप थाना प्रभारी विवेक हरसाना, पुर थाना प्रभारी जय सुल्तान समझाइस का किया जा रहा है प्रयास, फैक्ट्री मैनेजर का सुबह से अब तक कोई जवाब नहीं मिलने पर प्रदशनकारियों ने फैक्ट्री बंद करवाकर धरने पर बैठ गएl सहमति नहीं बनने पर अतरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है l देर शाम मुआवजा राशि पर सहमति बनने के बाद श्रमिको का विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया।l