विधायक कोठारी की अनुशंसा से भीलवाड़ा में पेयजल सुधार के लिए 12.39 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर एवं विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की दीर्घकालीन समस्या के समाधान की दिशा में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने एक और महत्वपूर्ण पहल की है।
विधायक अशोक कोठारी की अनुशंषा पर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट भीलवाड़ा की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर द्वारा प्रस्तावित 30 उच्च प्राथमिकता वाले पेयजल कार्यों को सूचीबद्ध किया गया है जिनकी कुल अनुमानित लागत 1239.28 लाख रुपये है।
विधायक अशोक कोठारी का उद्देश्य शहर की विभिन्न कॉलोनीयों में अंतिम छोर तक पर्याप्त जल दबाव सुनिश्चित करना।
पुरानी एवं क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को बदलना तथा नियमित व निर्बाध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराना है।
वर्तमान में कांवाखेड़ा, तिलक नगर, शास्त्री नगर, चन्द्रशेखर आजाद नगर, सांगानेरी गेट, आर.सी. व्यास कॉलोनी, पटेल नगर, रमा विहार, विजय सिंह पथिक नगर, जवाहर नगर, शिवम ग्रीन कॉलोनी, गायत्री नगर, पुरानी संतोष कॉलोनी एवं रिको क्षेत्र सहित अन्य आवासीय इलाकों में
उच्च जलाशयों से नई फीडर पाइप लाइन डालने, वितरण पाइप लाइन बदलने, तथा अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार के कार्य चल रहे हैं।
पेयजल संबंधित इन कार्यों के पूर्ण होने से उन क्षेत्रों को विशेष राहत मिलेगी, जहाँ लंबे समय से कम दबाव अथवा अनियमित जलापूर्ति की समस्या बनी हुई थी।
कोठारी की अनुशंषा के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कई क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण कर लिया, कुछ क्षेत्रों मे पाइप लाइन डालने का कार्य अंतिम चरण में है, जिससे जल्द ही नागरिकों को प्रेशर के साथ पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा।
विधायक कोठारी ने कहा कि “भीलवाड़ा शहर की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान मेरी प्राथमिकता है। अंतिम छोर तक पानी पहुँचे, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करवाए जा रहे हैं। आने वाले समय में शहरवासियों को जल संकट से राहत मिलेगी।”
पेयजल संबंधि यह परियोजना भीलवाड़ा शहर के संतुलित विकास और नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
कार्यों का विवरण
1. कांवाखेड़ा स्थित उच्च जलाशय से हरिजन बस्ती गली नंबर 6 व 9 तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 45.10 लाख रुपये।
2. कांवाखेड़ा उच्च जलाशय से सांवरिया कच्ची बस्ती तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 29.22 लाख रुपये।
3. तिलक नगर उच्च जलाशय से तिलक नगर सेक्टर-10 पार्क तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 46.01 लाख रुपये।
4. तेजाजी चौक उच्च जलाशय से सीतला माता मंदिर के पीछे तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 29.72 लाख रुपये।
5. कांवाखेड़ा उच्च जलाशय से शिवाजी नगर गोपाल किराना स्टोर के पास तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 38.39 लाख रुपये।
6. लेबर कॉलोनी में पाइप लाइन बदलने एवं अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 76.84 लाख रुपये।
7. चन्द्रशेखर आजाद नगर सेक्टर 1, 2 व 3 में अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 48.92 लाख रुपये।
8. चन्द्रशेखर आजाद नगर सेक्टर 4 व 5 में अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 57.07 लाख रुपये।
9. चन्द्रशेखर आजाद नगर सेक्टर 7 व 8 में अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 41.50 लाख रुपये।
10. शास्त्री नगर उच्च जलाशय से आर एन्टर पार्क तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 16.84 लाख रुपये।
11. मारुति कॉलोनी राधे नगर वाटिका के पीछे अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 52.86 लाख रुपये।
12. आर.जी.आई.टी.आई स्थित उच्च जलाशय से सरस्वती कॉलोनी खेड़ाखुट माताजी के पीछे तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 29.47 लाख रुपये।
13. सांगानेरी गेट उच्च जलाशय से गुलजार नगर गली नंबर 1 तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 34.18 लाख रुपये।
14. सांगानेरी गेट उच्च जलाशय से आदर्श नगर गली नंबर 12 तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 29.47 लाख रुपये।
15. एम.जी. हॉस्पिटल फीडर से नाड़ी मोहल्ला लादू कुम्हार के पास तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 27.37 लाख रुपये।
16. रमा विहार स्थित उच्च जलाशय से यू.आई.टी. के सामने तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 45.36 लाख रुपये।
17. शिवम ग्रीन कॉलोनी में अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 42.11 लाख रुपये।
18. गायत्री नगर पुरानी गणेश कॉलोनी में अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 50.22 लाख रुपये।
19. पुरानी संतोष कॉलोनी में अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 46.32 लाख रुपये।
20. मालोला रोड चपड़ासी कॉलोनी में अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 47.81 लाख रुपये।
21. पटेल नगर सेक्टर 03 में पुरानी वितरण पाइप लाइन बदलने एवं अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 37.89 लाख रुपये।
22. विजय सिंह पथिक नगर स्थित उच्च जलाशय से गोकुल धाम सोसायटी तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 37.89 लाख रुपये।
23. विजय सिंह पथिक नगर स्थित उच्च जलाशय से भारद्वाज हॉस्पिटल के पीछे तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 31.58 लाख रुपये।
24. आर.सी. व्यास स्थित उच्च जलाशय से सेक्टर-5 करणी पार्क तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 46.01 लाख रुपये।
25. आर.सी. व्यास स्थित उच्च जलाशय से सेक्टर-12 गेट नंबर 32 के सामने तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 51.52 लाख रुपये।
26. रमा विहार उच्च जलाशय से चारभुजा नाथ मंदिर मल्ला तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 29.97 लाख रुपये।
27. पटेल नगर सेक्टर 4, 5 व 6 में अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 44.21 लाख रुपये।
28. जवाहर नगर उच्च जलाशय से कृष्णा नगर तक फीडर पाइप लाइन डालने का कार्य, अनुमानित लागत 31.58 लाख रुपये।
29. रिको फोर्थ फेज में अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 37.89 लाख रुपये।
30. आजाद नगर ओ, पी, क्यू सेक्टर में अंतिम छोर पर जल दबाव सुधार हेतु फीडर पाइप लाइन का कार्य, अनुमानित लागत 55.93 लाख रूपये।
