स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा । जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति होम्योपैथी के जन-जन तक प्रचार-प्रसार एवं उपयोगिता को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को सुवाणा पंचायत समिति सभागार में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला उषा संस्था, जयपुर द्वारा जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने यह जानकारी देकर बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुवाणा ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं ए.एन.एम. को होम्योपैथी चिकित्सा की 15 अधिकृत दवाओं के प्राथमिक उपचार में उपयोग हेतु प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन रिको उद्योग विभाग, राजस्थान सरकार के सी.एस.आर. सहयोग से संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान उषा संस्था द्वारा दवा किट और दिशा-निर्देश पुस्तिका वितरित की गई। इस अवसर पर निदेशालय होम्योपैथिक, जयपुर के अधिकारीगण, संस्था के प्रतिनिधि पूर्व आईएएस प्रदीप कुमार बोरड़ एवं होम्योपैथिक निदेशालय के उपनिदेशक डॉ. दिनेश व अध्यक्ष उषा संस्थान रजनी बोरड की विशेष उपस्थिति रही।
होम्योपैथी सार्वजनिकरण अभियान के तहत उषा संस्था अब तक झुंझुनूं जिले की समस्त पंचायत समितियों सहित राज्य की 14 अन्य पंचायत समितियों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण उपलब्ध करवा चुकी है। भीलवाड़ा जिले में इस अभियान की शुरुआत सुवाणा पंचायत समिति से की गई है, जिसे जिला कलेक्टर के सुझावानुसार चयनित किया गया।