निर्यात संवर्द्धन नीति पर कार्यशाला 1 दिसंबर को

भीलवाडा । जिला उद्योग केन्द्र भीलवाडा एवं मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के तत्वावधान में सोमवार 1 दिसम्बर 2025 को राजस्थान सरकार की राजस्थान निर्यात संवर्द्धन नीति 2024 के तहत निर्यात से सम्बंधित डॉक्युमेन्टेशन एण्ड क्वालिटी मैनेजमेन्ट सिस्टम सर्टिफिकेशन असिस्टेन्स, प्रोडक्ट टेस्टिंग अनुदान, ई कॉमर्स असिस्टेन्स, ईसीजीसी अनुदान तथा निर्यात का प्रोत्साहित करने हेतु निर्यातकों को निर्यात पुरस्कार योजना की जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई है।
मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि इस कार्यशाला में राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद, जयपुर की टीम द्वारा निर्यात संवर्धन एवं डॉक्यूमेंटेशन के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही पंचगौरव कार्यक्र्रम के अन्तर्गत ओडीओपी टैक्सटाईल प्रोडक्ट से संबंध ओडीओपी नीति का प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा।
