सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के लिए कार्यशाला आयोजित

सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के लिए कार्यशाला आयोजित
X



भीलवाड़ा, । जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सिंगल यूज प्लास्टिक को सभी सरकारी कार्यालयों से हटाने के संबंध में चर्चा की गई।

कार्यशाला के दौरान, क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने सिंगल यूज प्लास्टिक, उससे संबंधित नियम, दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जिला स्तरीय कार्यालय 15 अप्रैल तक सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किए जाएं और अन्य ब्लॉक, उपखंड एवं तहसील स्तरीय कार्यालयों को 4 जून तक प्लास्टिक मुक्त किया जाए।

क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को जिला कलेक्टर की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। कार्यशाला में यह भी बताया गया कि सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक की बॉटल, कटलरी, प्लास्टिक फूल इत्यादि सामग्री प्रतिबंधित है और इन वस्तुओं के विकल्पों की सूचना भी दी गई। कार्यशाला में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story