भीलवाड़ा में मनाया जाएगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर को

भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजकुमार सेन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन(FIP) की स्थापना 25 सितंबर 1912 को हुई थी। इसलिए विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य सुरक्षित चिकित्सा पद्धतियों, दवाइयों के माध्यम से स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है। इस वर्ष 25 सितंबर 2025 को मनाये जाने वाले विश्व फार्मासिस्ट दिवस का विषय स्वास्थ्य के बारे में सोचे, फार्मासिस्ट के बारे में सोचे हैं। इस विषय की घोषणा अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन द्वारा की गई है ।इसका उद्देश्य सुरक्षित,किफायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में फार्मासिस्टों की अपरिहार्य भूमिका को उजागर करना है,विशेष रूप से बढ़नी वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों को ध्यान मे रखते हुये।विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने का मुख्य लक्ष्य फार्मासिस्टों द्वारा दवा वितरण के अलावा प्रदान की जाने वाली महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की जनता द्वारा स्वाथ्य क्षेत्र में फार्मासिस्ट की आवश्यक भूमिका को समझा जाए ।
राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन(रजि.) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि ओझा ने बताया की फार्मासिस्ट एसोसिएशन की भीलवाड़ा शाखा द्वारा 25 सितंबर 2025 को महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया जाएगा।विश्व फार्मेसी दिवस के आयोजन के पोस्टर का विमोचन आज राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव शर्मा जी ,जिला औषधि भांडर के इंचार्ज डॉ अशोक खटवानी जी, महात्मा गांधी जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ जी,केमिस्ट एसोसिएशन शाखा भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष पवन व्यास जी एवं जिला सचिव राकेश काबरा जी से करवाया गया।विश्व फार्मासिस्ट दिवस के इस कार्यक्रम में पूरे जिले की फार्मासिस्ट एवं अन्य जिले से पधारे मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इस मौक़े पर राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के दीपक दाधीच, मुकेश शर्मा, हेमंत वैष्णव, निर्मल शर्मा, राघवेंद्र गर्ग, जाहिद अंसारी, सुनील शर्मा, अभिषेक सामरिया, रवि ओझा, राजकुमार सेन आदी उपस्थित रहे।
