वर्ल्ड फिजियोथैरेपी- डे फिजियो रन का से दिया फिट रहने का संदेश

वर्ल्ड फिजियोथैरेपी- डे फिजियो रन का से दिया फिट रहने का संदेश
X

भीलवाड़ा। वर्ल्ड फीजियोथेरैपी डे पर फीजियोथेरैपी एसोसिएशन ने फिजियो रन का आयोजन कर लोगो को फिट रहने का सन्देश दिया। शहर के सूचना केंद्र चौराहे से शुरू हुई यह फिजियो रन शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस सूचना केंद्र पहुंची। जहां एरोबिक्स सेशन का आयोजन किया गया।




फिजियो रन के दौरान 'स्वस्थ भीलवाड़ा ' और 'फिट भीलवाड़ा ' का संदेश दिया। डॉ. ऋषिराज व्यास सहित कई चिकित्सक और प्रतिभागी मौजूद रहे। उन्होंने बताया की फीजियोथेरैपी एसोसिएशन द्वारा आयोजित फिजियो रन में बड़ी संख्या में चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भाग लिया है इसके साथ ही आम जनता और छात्रों ने भी भाग लिया। प्रतिभागियों ने वॉकिंग कर 'स्वस्थ भीलवाड़ा ' और 'फिट भीलवाड़ा ' के संदेश का संदेश दिया हैं। फिजियो रन के दौरान सभी ने स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व को समझा और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

Next Story