श्रद्धा एवं भक्ति के साथ भगवान शांतिनाथ की आराधना,सबका जीवन साताकारी बने यहीं मंगलकामना

श्रद्धा एवं भक्ति के साथ भगवान शांतिनाथ की आराधना,सबका जीवन साताकारी बने यहीं मंगलकामना
X

भीलवाड़ा। अनुष्ठान आराधिका ज्योतिष चन्द्रिका महासाध्वी डॉ. कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में गुरूवार को श्राद्ध पक्ष में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ भगवान शांतिनाथ की आराधना का रंग जमा तो पूरा वातावरण आध्यात्मिक उर्जा से परिपूर्ण हो गया। आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति द्वारा सुभाषनगर श्रीसंघ के तत्वावधान में आयोजित साप्ताहिक अनुष्ठान आराधना में महासाध्वी मण्डल ने शांतिनाथ भगवान की स्तुति में ऋषि रघुनाथ महाराज द्वारा रचित ‘‘शांतिनाथजी को कीजो जाप, करोड़ भवा रा काटे पाप’’ छंद का जाप का जाप कराया। सैकड़ो श्रावक-श्राविकाओं ने शुद्ध भावों के साथ इस श्लोक का जाप किया तो पूरा वातावरण पवित्र एवं पावन हो गया ओर असीम पॉजिटिव एनर्जी का संचार हुआ। श्राद्ध पक्ष के दौरान श्रद्धा की अनुभूति हुई। इस छंद का जाप कर प्रार्थना की गई कि पितरों की कृपा हम पर बनी रहे ओर सबके जीवन में साता रहे। ये स्तुति जीवन में सुख,शांति व आनंद प्रदान करने वाली होती है। जीवन में शांति ओर साताकारी वातावरण चाहिए तो भगवान शांतिनाथ की स्तुति करते रहे। अनुष्ठान के शुरू में महासाध्वी मण्डल के सानिध्य में व्रज पंज्जर स्तोत्र की आराधना की गई। जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. द्वारा भगवान शांतिनाथ की स्तुति में रचित ‘‘साता किजो श्री शांतिनाथ प्रभु शिव सुख दीजो जी’’ प्रार्थना भी हुई। श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर आचार्य शिवमुनिजी म.सा. के 84वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन अनुष्ठान आराधना के साथ गुणानुवाद भी किया गया। हुक्मगच्छाधिपति शांत क्रांति संघ के आचार्य विजयराज म.सा. की जयंति भी मनाते हुए गुणानुवाद किया गया। महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. ने कहा कि ऐसे महान संत जिनशासन का गौरव बढ़ाते है ओर उनका जितना गुणगान करे कम होगा। उन्होंने कहा कि आचार्य शिवमुनिजी ज्योतिपूंज ओर संघनायक होकर हम सभी के प्रेरणास्रोत है। उन्होंने दोनों आचार्य के प्रति मंगलभावनाएं व्यक्त की। समारोह में स्वर साम्राज्ञी महासाध्वी महाप्रज्ञाजी म.सा. ने गुरू भक्ति की भावना से ओतप्रोत भजन की प्रस्तुति दी। वास्तुशिल्पी साध्वी पद्मकीर्तिजी म.सा.,विद्याभिलाषी साध्वी राजकीर्तिजी म.सा. का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। सुभाषनगर महिला मण्डल की सदस्यों ने गीत के माध्यम से दोनों आचार्यो के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त किए। अनुष्ठान के शुरू में लाभार्थी परिवारों, अतिथियों एवं चातुर्मास समिति एवं सुभाषनगर संघ के पदाधिकारियों द्वारा नवकार मंत्र चौकी की विधिपूर्वक स्थापना की गई। समारोह में लाभार्थी परिवारों एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्रसिंह राठौड़, लादूलाल हिरण, निम्बाहेड़ा के कमलेश ढेलावत, मुंबई से विमल डांगी, आनंद बड़ोला, पुलिस अधिकारी शिवराज गुर्जर, नेतराम चौधरी, चित्तौड़गढ़ से अभय नाहर, बिजयनगर के कान्हा मेहता, उंटी के धर्मीचंद जैन आदि का स्वागत चातुर्मास समिति के संयोजक महावीरसिंह चौधरी, अध्यक्ष दौलतमल भड़कत्या, सचिव राजेन्द्र सुराना, सुभाषनगर श्रीसंघ के मंत्री बंशीलाल बोहरा,मदनलाल सिपानी, अनिलकुमार कोठारी,दिनेश डांगी, महावीर कोठारी, ओम सिसोदिया, महावीर कच्छारा, महिला मण्डल की निर्मला भड़कत्या, टीना बापना,राखी खमेसरा सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने किया। अनुष्ठान में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा शहर ही नहीं चित्तौड़गढ़,बिजयनगर, गुलाबपुरा, गंगापुर सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से श्रावक-श्राविकाएं उमड़े। कई श्रावक-श्राविकाओं ने आयम्बिल, एकासन, उपवास तप के प्रत्याख्यान भी लिए। कार्यक्रम का संचालन चातुर्मास समिति के सचिव राजेन्द्र सुराना ने किया। चातुर्मास में शुक्रवार को साप्तहिक पद्मावती एकासन आराधना विधि का आयोजन होगा।

महामंगलकारी अनुष्ठान के लिए पंजीयन कार्य पूर्ण

विश्व शांति एवं जन कल्याण की मंगलकामना से अनुष्ठान आराधिका महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति भीलवाड़ा द्वारा वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक समिति सुभाषनगर के तत्वावधान में तथा राष्ट्रीय महामंगलकारी अनुष्ठान समिति के प्रायोजन में भीलवाड़ा में 21 सितम्बर को होने वाले भगवान अरिष्टनेमी पार्श्वनाथ महामंगलकारी अनुष्ठान में शामिल होने के लिए पंजीयन कार्य गुरूवार को पूरा हो गया। ऑनलाइन व ऑफलाइन दो हजार से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने पंजीयन कराया है। अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में लोग पंजीयन कराने सुभाषनगर स्थानक में लगे काउंटर पर पहुंचे। महामंगलकारी अनुष्ठान आरसी व्यास कॉलोनी में गेट न.33 के पास स्कूल के नजदीक ग्राउण्ड में सुबह 6.15 बजे से प्रारंभ होकर 22 सितम्बर सुबह 7.45 बजे सम्पन्न होंगा। अनुष्ठान स्थल पर विशाल पांडाल का निर्माण किया जा रहा है।

Tags

Next Story