उत्तम त्याग धर्म की आराधना की
X
भीलवाड़ा- अजारदारान दिगम्बर जैन मंदिर आमलियों की बारी मे उत्तम त्याग धर्म की आराधना की गई। मूल नायक पार्श्वनाथ भगवान पर प्रथम अभिषेक शांतिधारा पुण्यार्जक परिवार सुशील,रितु देवी, मनन, अपूर्वा, अशिता गदिया परिवार ने तथा ऊपर वेदी में भैरुलाल, अतुल कासलीवाल परिवार तथा वासुपूज्य भगवान पर अभिषेक राजकुमार, लोकेश पाटनी परिवार ने लाभ प्राप्त कर पुण्यार्जन किया। पांडुशिला पर 108 रिद्धि मंत्रों से आदिनाथ भगवान पर अभिषेक पुण्यार्जक मैनादेवी, मधुसूदन, रमेश, मनीष कोठारी परिवार ने कीया। नवीन चौधरी ने बताया जैन धर्म के दस लक्षण पर्यूषण पर्व के दस दिन ही त्याग के होते हैं जिसमें सभी को क्षमा करते हुए स्वयं भी सभी से क्षमा मांगते हैं। उत्तम त्याग धर्म के दिन उपस्थित सभी समाजजन भक्तिभाव से अभिषेक शांति धारा पूजन किया।
Next Story