हरियाली अमावस्या पर की पूजा-अर्चना, किया दान-पुण्य

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- हरियाली अमावस्या को लेकर आज गुरुवार को सुबह से ही मंदिरों में धर्म-कर्म में किया जा रहा । कोटड़ी में चारभुजानाथ मंदिर पर मेले भर रहा, जहां मेलार्थियों ने उत्साह से भाग ले रहे तथा मेलों का लुत्फ उठा रहे । वहीं मंदिरों में भी सवेरे से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य कर तथा मंदिरों में भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की । बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल कोटड़ी श्याम के यहां जा रहे हैं । वहीं क्षेत्र के गांवों में भी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की, भक्तगण भोलेनाथ का जलाभिषेक दुग्धाभिषेक कर शिव प्रतिमा का आखं, धतूरे, बिलपत्र, फूल आदि से श्रंगार कर रहे हैं, इसके साथ ही ग्रामीण मेनाल, जोगणिया माता, तिलस्वा महादेव, भीमलत महादेव को हरियाली अमावस्या पर जा रहे हैं । आज हरियाली अमावस्या पर सुबह-सुबह इंद्रदेव ने भी बुंदाबांदी के रूप में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया ।।
