गुरु पूर्णिमा पर सन्तो का पूजन, किया आशीर्वाद लिया

गुरु पूर्णिमा पर सन्तो का पूजन, किया आशीर्वाद लिया
X



भीलवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरु पूर्णिमा उत्सव पर सन्तों का सामुहिक रूप से पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

चित्तौड़ प्रांत के प्रांत धर्माचार्य प्रमुख बालमुकुंद शर्मा वह सामाजिक समरसता प्रमुख विनीत द्विवेदीने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी नगर में सामूहिक रूप से दो टोलिया बनाकर करने भीलवाड़ा नगर के प्रमुख आश्रम व मंदिरों पर सामुहिक रूप से प्रात: 9बजे रवाना हुए पंहचे, जहां महामंडलेश्वर स्वामी हंस राम जी महाराज, गोपाल दास जी महाराज सांगानेर, हाथी वाले महाराज मोती बाउजी, योगेश्वर दास सिद्ध बालाजी महाराज, गायत्री मंदिर महाराज रोड बस स्टैंड, पंडित आशुतोष जी महाराज बालाजी मार्केट, बाबू गिरी जी महाराज, जमुना दास जी महाराज सिंधु नगर, आशुतोष जी महाराज पूर्ण दास जी की बगीची, रामायणी जी महाराज ट्रांसपोर्ट नगर, काठिया बाबा छोटी हरनी, शिवानंद जी महाराज समेलिया, रघुनाथ दास जी हरणी महादेव, लाल बाबा, श्यामसुंदर दास जी, बलराम दास जी रपट के बालाजी, रामदास जी महाराज, महंत पंचमुखी दरबार, दूधाधारी मंदिर, रामसनेही रामद्वारा, गुरुद्वारा सिंधु नगर, गोविंद धाम, पहुंचकर विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी ने दर्शन कर भगवा ऊपरना वह सोल उड़ा कर स्वागत किया वह आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी ने संतों से मिलकर समाज में हो रही घटनाओं पर चर्चा कर हिंदू समाज को सक्रिय करने हिंदुत्व की भावनाओं को आगे बढ़ाने के सनातन संस्कृति की रक्षा के साथ संकल्प लिया

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्माचार्य प्रमुख बालमुकुंद शर्मा जिला अध्यक्ष राम प्रकाश बहेड़िया, सामाजिक समरसता प्रमुख विनीत द्विवेदी, जिला मंत्री ओम लड्डा,बाबूलाल जी सेन श्याम जी ओझा जिला उपाध्यक्षभारत गेंगट , सौम्य मेहता, कमल राजपुरोहित, पवन ठाकुर, मुकेश प्रजापत कमलेश शर्मा, आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story