पुर के पहलवानों ने जीते राष्ट्रीय कुश्ती में तीन पदक

X
By - vijay |15 Dec 2025 2:26 PM IST
पुर से दिनांक 8 से 12 दिसंबर तक बलिया उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता(17 वर्ष) में शिव व्यायाम शाला पुर के पहलवानों ने तीन कांस्य पदक जीते
कुश्ती कोच कल्याण बिश्नोई ने बताया कि 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में सागर विश्नोई ने कांस्य पदक 48 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में यशवंत विश्नोई ने कांस्य पदक 43 किलोग्राम बालिका वर्ग में संध्या बिश्नोई ने राजस्थान टीम से खेलते हुए कांस्य पदक जीते
व्यायाम शाला पर उस्ताद जगदीश बिश्नोई चांदमल बिश्नोई पार्षद सूरज बिश्नोई योगेश सोनी मुकेश बिश्नोई रामनिवास बिश्नोई गोपाल कृष्ण बिश्नोई सुनील विश्नोईअरुण विश्नोई दयाशंकर आचार्य ने स्वागत किया
Tags
Next Story
