शिव व्यायाम शाला पुर के पहलवानों ने राष्ट्रीय कुश्ती में जीते तीन पदक

X
पुर उपनगरपुरकेदिनांक 20 से 22 जून तक महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शिव व्यायाम शाला पुर के पहलवानों ने राजस्थान टीम के लिए तीन कांस्य पदक जीते
कुश्ती कोच कल्याण विश्नोई ने बताया कि
41 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में गौरव बिश्नोई ने कांस्य पदक 42 किलोग्राम में संध्या बिश्नोई ने कांस्य पदक 54 किलोग्राम में स्वेच्छा बिश्नोई ने कांस्य पदक जीता व्यायाम शाला पर उस्ताद जगदीश बिश्नोई उगम चंद्र बिश्नोई बालू लाल बिश्नोई योगेश सोनी पार्षद सूरज बिश्नोई चांदमल बिश्नोई रामनिवास बिश्नोई गोपाल कृष्ण बिश्नोई अशोक बिश्नोई निर्मल बिश्नोई संजय बिश्नोई दयाशंकर आचार्य आदि ने स्वागत किया
Tags
Next Story