एक्समैन" फिल्म होगी 7 अगस्त को रिलीज, गंगापुर के युवाओं की शानदार प्रस्तुति

गंगापुर - गंगापुर क्षेत्र के युवा कलाकारों द्वारा निर्मित फिल्म "एक्समैन" फिल्म 7 अगस्त को रिलीज की जाएगी। यह फिल्म गंगापुरवासियों के लिए गर्व का विषय बन गई है, क्योंकि इसमें पूरी टीम स्थानीय युवाओं की है, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतरीन काम कर दिखाया है।
फिल्म से जुड़े कलाकार नंदकिशोर तेली ने बताया कि "एक्समैन" की कहानी युवा निर्देशक कुणाल चौहान द्वारा लिखित है। फिल्म का निर्माण गंगापुर क्षेत्र में ही किया गया है। मुख्य भूमिका में सुरेश साहू नजर आएंगे, जिन्होंने दमदार अभिनय से कहानी को जीवंत कर दिया है।
फिल्म एक साधारण परिवार की कहानी पर आधारित है, जो असामाजिक तत्वों के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझता है। लेकिन परिवार का एक सदस्य नई तकनीक और स्मार्ट सोच के माध्यम से इन अपराधियों को सबक सिखाता है। यह फिल्म युवा सोच, टेक्नोलॉजी और सामाजिक सरोकारों का संगम है। लगभग चार माह तक फिल्म की साउंड मिक्सिंग, एडिटिंग और कलर ग्रेडिंग का कार्य चला, जिसमें टीम ने बारीकी से काम किया। फिल्म में नगर के युवा कलाकारों द्वारा एक नया प्रयोग भी किया गया है, जो दर्शकों को चौंकाएगा और प्रेरित भी करेगा। फिल्म में अन्य प्रमुख कलाकारों में हिमांशु जैन, चिरायु सिंह, अनीश मेवाती, रवि माली, देव खटीक, अंशुमान माली, यशवंत साहू, सुमन साहू, दिनेश लक्षकार, हर्षित माली, नवीन गुर्जर, नारायण सालवी, शोभालाल जीनगर, पवन लोहिया, और ओमप्रकाश चौहान शामिल हैं। स्थानीय स्तर पर बनी इस फिल्म को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। "एक्समैन" की सफलता न केवल गंगापुर के कलाकारों को नई पहचान दिलाएगी, बल्कि स्थानीय टैलेंट को भी मंच प्रदान करेगी।