भाविप शाखा भोजरास द्वारा योग शिविर का समापन

आकोला ( रमेश चंद्र डाड)भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा आज 10 जून से 21 जून के मध्य योग शिविर का समापन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया। भारत विकास परिषद व आयुष हेल्थ केयर भोजरास के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजरास में सुबह 6:00 से 8:00 बजे के मध्य योगाभ्यास योग प्रशिक्षक पुष्पेंद्र जाट व सुनीता जाट द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। शाखा परिवार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। योग शिविर में परिषद सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणजन व मात्र शक्तिया भी उपस्थित थीं। परिषद परिवार की ओर से योग शिविर में सहभागिता दर्ज करने वाले सभी सदस्यों को फलाहार वितरित किया गया। योगाभ्यास में शाखा अध्यक्ष भंवर लाल टेलर, शाखा सचिव अमर सिंह राठौड़, शाखा सेवा संयोजक अशोक अजमेरा, शाखा संस्कार संयोजक जगदीश कुम्हार, शाखा पर्यावरण संयोजक राजू लाल जाट, शाखा संपर्क संयोजक श्रीमान अशोक मानावत,शाखा योग एवं आयुर्वेद प्रभारी कृष्ण कांत शर्मा, लादूराम जाट, राम पाल बेरवा, पूरणमल मानावत, लालचंद गुर्जर, छोगाराम गुर्जर, श्रवन गुर्जर,आदि परिषद सदस्य व महिला सहभागिता संयोजक कैलाश देवी टेलर, रेखा अजमेरा, टीना मालपानी, भावना अजमेरा, घणी कुम्हार, माया कुम्हार, दुर्गा बुनकर परिषद मातृ शक्ति सहित 125 ग्रामीण जन व मात्र शक्तियों उपस्थित थी। योग शिविर का संचालन चिरंजीव वैष्णव ने किया।अंत में वंदे मातरम व भारत माता की जय के जयकारो के साथ योग शिविर का समापन किया।
