खजीना में योग दिवस मनाया

X
By - vijay |21 Jun 2025 1:54 PM IST
आकोला( रमेश चंद्र डाड) राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खजीना में 11वां योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर सभी को संकल्प दिलवाया और गांव से महानुभव श्री रामपाल जी जाट,मुकेश जी जाट सेवानिवृत अध्यापक श्री रामचंद्र जाट अतिथि थे एवं पंचायत समिति सदस्या संतोष देवी बलाई विशिष्ट अतिथि रही पूरा संस्कृत विद्यालय स्टाफ प्रधानाचार्य श्री भवानी शंकर जी शर्मा के सानिध्य में श्री भगवती लाल शर्मा,श्रीमती अनीता बाहेती, श्री अमर सिंह चौधरी श्री प्रेमचंद शर्मा,श्री शंकर लाल कुम्हार, श्री लोकेश जाट, श्री हरिलाल जोशी, श्रीमति नलिनी भारद्वाज एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीता देवी जाट,निर्मला जी शर्मा विद्यालय के छात्र और छात्राएं एवं समस्त ग्रामवासीयों ने बड़ी खुशी के साथ भाग लिया
Tags
Next Story
