योग विश्व को भारत की अनूठी देन, हम विश्वबंधु की भूमिका निभा रहे - अग्रवाल

भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व भाजपा कार्यालय पर योग शिविर का आयोजन प्रदेश महामंत्री एवं योग शिविर प्रदेश संयोजक सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं विधायक अशोक कोठारी, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि योग शिविर में सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। योग दुनिया को भारत द्वारा दी गई अनूठी देन है जिसे 177 देशों ने स्वीकार किया है। भारतवासियों के लिए यह गौरव की बात है कि आज हम विश्वबंधु की भूमिका निभा रहे हैं। योग शारीरिक व्यायाम से कहीं बढ़कर, जीवन जीने की एक शैली है, जो मानसिक स्पष्टता, भावनात्मक स्थिरता और आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है।
जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा 17 से 19 जून तक मंडल स्तर एवं 20 जून को जिला स्तर पर योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। 21 जून को होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भी भाजपा अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगी। योग शिविर में योगगुरु कलकीराम जी एवं डॉ श्रंग कुमार सुखवाल ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवती प्रसाद जोशी, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, मंजू चेचानी, अविनाश जीनगर, बाबूलाल आचार्य, कार्यक्रम सहसंयोजक देवेंद्र डाणी, गोपाल तेली, ललित अग्रवाल, अंकुर बोरदिया, महावीर समदानी, अजीत केसावत, कुलदीप शर्मा, पूरण डीडवानिया, अनिल सिंह जादौन, ऋतुशेखर शर्मा, लादुलाल हिरण, मुकेश शर्मा, लादूलाल तेली, कल्पेश चौधरी, आजाद शर्मा, ललिता समदानी, पंकज प्रजापत, कैलाश सोनी, उमाशंकर पारीक, आकाश मालावत, हेमेंद्र सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
