जिला कारागृह में हुआ योगा कार्यक्रम

X
भीलवाड़ा । 11वें राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर दी आर्ट ऑफ लिविंग (एनजीओ संस्था) के द्वारा नियुक्त योगा ट्रेनर बुद्धीप्रकाश गर्ग व सौरभ जागेटिया ने जिला कारागृह पर पदस्थापित कार्मिकों व कारागृह में निरुद्ध बंदियों को योगा कार्यक्रम करवाया गया।
जेल अधीक्षक भैरुसिंह राठौड़ ने बताया कि योगा कार्यक्रम में लगभग 330 लोगों (जेल कार्मिक व बंदियों) ने भाग लिया व योगा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
11वें राष्ट्रीय योगा कार्यक्रम के दौरान जिला कारागृह जेल अधीक्षक भैरुसिंह राठौड़, उपकारापाल हीरालाल गुर्जर, उपकारापाल स्वीटी स्टेला, चिकित्साधिकारी अभिषेक शर्मा एवं जेल स्टॉफ मौजूद रहे।
Tags
Next Story