मनुष्य तू बड़ा महान है.... गूंजे देशभक्ति के तराने
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से देश भक्ति के गीतों की प्रतियोगिता गुरुवार को सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई । इस दौरान स्कूल का सभागार देशभक्ति गीतों से गूंज उठा। धरती की शान तू भारत की संतान तेरी मुट्ठीयों में बंद तूफ़ान है मनुष्य तू बड़ा महान है जैसे गीत ने जोश जगाया। नीला घोड़ा रा असवार महारा मेवाड़ी सरदार, राणा सुनता ही जाजोजी.. ने मेवाड की महानता का बखान किया। चेतना के स्वर नामक पुस्तक से हिंदी व संस्कृत की समूह गान व लोकगीत प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग प्रथम रहा। द्वितीय सेमुमा गर्ल्स स्कूल रही। तीसरा स्थान आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर ने पाया। निर्णायक मनीष जांगिड़, मनीष सोनी रहे। संचालन सुमित जागेटिया ने किया। कार्यक्रम प्रभारी मानसिंहका रहे। प्रांतीय पर्यवेक्षक राजेश चेचानी थे। अध्यापिका अरुणा झंवर ने कहा कि देशभक्ति गीत गाने से देशभक्त, कृष्ण व राम के गीत गाने से उनके भक्त होते है ऐसे में जो देश प्रेम का भाव है उसे हमें विद्यार्थियों में कूट कूट कर भरने की प्रेरणा देनी चाहिए। भाविप इसके लिए पूरी तरह प्रयासरत है। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी का सानिध्य भी मिला। विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा लड्ढा, हनुमत झंवर, प्रांतीय पर्यवेक्षक राजेश चेचाणी , विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष बालमुकुंद डाड, सचिव गिरीश अग्रवाल, वित्त सचिव भैरूलाल अजमेरा का सहयोग रहा।