लेन-देन के चलते युवक पर बेसबॉल के डंडे से हमला

X
By - bhilwara halchal |8 May 2025 8:00 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। लेन-देन के चलते एक युवक पर दूसरे युवक ने बेसबॉल के डंडे से हमला कर दिया, जिससे पीडि़त का हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना, लव गार्डन के नजदीक बुधवार को हुई, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को सुभाषनगर थाने में दर्ज करवाई गई।
सहायक उप निरीक्षक मदनलाल मीणा ने बताया कि मलाण क्षेत्र निवासी कालू माली के साथ किशन नामक युवक ने बेसबॉल के डंडे से मारपीट की। इस घटना में कालू का हाथ फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने बताया कि इन दोनों के बीच लेन-देन का विवाद बताया गया है। पुलिस ने कालू की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
