चोरी करते युवक को पकड़ा

चोरी करते युवक को पकड़ा
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड)मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाणमाता शक्तिपीठ गोवटा बांध के यहां मंगलवार को चोरी करने का प्रयास कर रहे एक युवक को श्रद्धालुओं ने पकड़ लिया।

पकड़ा गया युवक अच्छे कपड़े पहन कर आता । भीड़ को देख कर श्रद्धालुओं के मोबाइल और पर्स चुरा लेता। शंका होने पर उसकी निगरानी की गई। मंगलवार को वह चोरी करने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने उसे पकड़ कर रस्सी से पेड़ के बांध दिया और पूछताछ की। उसके पास कीमती कपड़े और मोबाइल था।

पकड़ा गया युवक आटूण का बताया गया जिसे मांडलगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया।

Next Story