राजीव गांधी उद्यान में युवक अचेत मिला युवक, डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित

राजीव गांधी उद्यान में युवक अचेत मिला युवक, डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित

भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर थाना इलाके में राजीव गांधी उद्यान में बुधवार की शाम एक युवक अचेत मिला, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा।

सुभाषनगर थाने के दीवान अनिरुद्ध सिंह ने बीएचएन को बताया कि बुधवार को लोगों ने राजीव गांधी उद्यान में एक युवक को अचेतावस्था में देखा और कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक युवक अचेत पड़ा मिला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। दीवान सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मूलतया गाडरमाला हाल संजय कॉलोनी निवासी भैंरूलाल 40 पुत्र देवा माली के रूप में हुई। उसके चचेरे भाई नंदलाल ने मृतक की पहचान की। नंदलाल ने पुलिस को बताया कि भैंरूलाल अविवाहित था और उसके माता-पिता भी अब नहीं है। वह चचेरे भाई के पास ही रह रहा था। सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण सामने आ पायेंगे।

Tags

Next Story