100 से अधिक प्रविष्टियों में सबसे छोटी बाल कलाकार भूवि का चयन

भीलवाड़ा - स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं आकृति अकादमी ऑफ फाईन आर्ट्स की मेधावी भीलवाड़ा निवासी 8 वर्षीय बाल कलाकार भूवि केशवानी का राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर द्वारा 5 दिवसीय19 मार्च से 23 मार्च 2025 तक जयपुर स्थित जवाहर कला केन्द्र में 24वें कला मेले में चयन किया गया है।
जानकारी देते हुए संस्था सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी 8 वर्षीय बाल चित्रकार भूवि केशवानी का राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर की चयन समिति ने 100 से अधिक प्रविष्टियों में सबसे कम उम्र की बाल कलाकार भूवि का चयन किया गया है, जो 24वें कला मेले में सबसे कम उम्र की कलाकार है। उससे पूर्व भूवि की 2 एकल चित्र प्रदर्शनियों के साथ-साथ कई जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की कला प्रदर्शनियों में भाग लेकर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया है।
24वें कला मेले में राजस्थान के कला महाविद्यालय, आर्ट गैलेरी, कला संस्थान के साथ-साथ 800 से अधिक कलाकार अपनी-अपनी कलाकृतियां प्रदर्शित करेगें। कला मेले का उद्घाटन 19 मार्च 2025 को जवाहर कला केन्द्र स्थित शिल्प ग्राम में होगा।