किटनाशक छिडक़ाव करते अचेत हुए युवक, अस्पताल में हुई मौत

By - भारत हलचल |1 Sept 2024 5:45 PM IST
आसींद (मंजूर)। क्षेत्र के पांडरू गांव में खेत पर किटनाशक का छिडक़ाव करने के दौरान अचेत हुए युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पांडरू निवासी भेरू लाल खेत पर किटनाशक का छिडकाव कर रहा था, इस दौरान दवा उसके शरीर में प्रवेश कर गई। जहां उसकी हालत बिगड़ी, इसके बाद परिजन अस्पताल लेकर आए, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया।
Next Story
