जहरीले जीव के काटने से युवक की मौत

X
By - vijay |4 Aug 2025 11:21 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती रेड़वास के किरों का झोपड़ा गांव में खेत की रखवाली करने गये, युवक की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई, बड़लियास पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया । दिवान ऋषिराज ने बताया कि रेड़वास के किरों का झोपड़ा गांव में गोपी लाल पिता कन्हैयालाल गुर्जर उम्र 34 वर्ष खेत पर रखवाली करने गया, खेत में अचेत अवस्था में मिला, जिसको परिजन कोटड़ी चिकित्सालय लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया । सूचना पर पहुंची बड़लियास थाना पुलिस ने कोटड़ी चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया ।।
Next Story
