करंट लगने से युवक की मौत

बागोर ,बरदी चंद | खेत पर गए युवक को प्यास लगी पानी की मोटर चलाते समय करंट आया नोजवान युवक की मोत गांव मे छाया मातंम जानकारी के अनुसार अमरगद पंचायत के भाकलिया गावं मे आज दोहपर मे अपने खेत पर गए नोजवान युवक सुरेद्र जाट उम़ 22 साल को पानी की प्यास लगी तो वहा कुए की मोटर चालु करने लगा तभी युवक करंट की चपेट मे आ गया वहा मोजुद परिजन बागोर सामुदायिक स्वास्थ्य केद़ लाए उपचार के दोहरान ही युवक की मोत हो गई ।मोत की सुचना जेसे ही गांव मे लगी तो सम्पूर्ण गावं मे मातम छा गया हर कोई युवक की मोत पर सतम्भ हे । सुचना पर बागोर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केद़ पर पहुंची मृतक के भाई सुनिल की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शोपा ।

Next Story