बाइक हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

भीलवाड़ा। पुलिस थाना क्षेत्र बिजौलिया में सोमवार रात एक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बिजौलिया कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर मंडोल बांध के पास एक खतरनाक मोड़ पर हुआ।
बिजौलियां पुलिस के अनुसार मंडोल निवासी राजू (25) पुत्र गोपाल मीणा अपने साथी दिलखुश (26) पुत्र नानाराम बंजारा के साथ बाइक से मंडोल से सतकुड़िया किसी काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बिजौलिया कस्बे के पास स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिर गए।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को बिजौलिया उप जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने राजू को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दिलखुश का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने मृतक के शव को मॉर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। बताया गया कि राजू का मात्र 10 दिन पहले विवाह हुआ था। परिवार में माता-पिता और नवविवाहिता पत्नी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
