भीलवाड़ा के युवक की गुजरात में नदी में डूबने से मौत, एक मां पहले ही गया था काम के लिए
X
भीलवाड़ा । गुजरात के आनंद गांव के पास नदी में नहाते समय डूबने से आसींद क्षेत्र के युवक की मौत हो गई।
आसींद थाना के जगपुरा के निवासी युवक राकेश (24) पुत्र प्रभु लाल खटीक एक महीने पहले ही मजदूरी करने के लिए गांव से गुजरात गया था। मंगलवार वह आनंद ग्राम के पास एक नदी में नहाने गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।
Next Story