युवाओं का आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने में विशेष योगदान- अग्रवाल

युवाओं का आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने में विशेष योगदान- अग्रवाल
X

भीलवाड़ा l भारत के नवजागरण के इतिहास में युवाओं की उनकी चेतना और उनके स्वाभिमान का महत्व सदैव सर्वोपरि रहा है आज जब देश आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है तब यह आवश्यक हो जाता है देश का प्रत्येक नागरिक विशेषकर युवा अपने भीतर के सामर्थ्य को पहचाने और राष्ट्रहित में उसे समर्पित करें l वास्तव में युवाओं का आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने में विशेष योगदान है l उक्त विचार स्वदेशी जागरण मंच भीलवाड़ा के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग भीलवाड़ा में आयोजित स्वदेशी संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भीलवाड़ा सांसद महोदय दामोदर अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्दबोधन में कहे l स्वामी विवेकानंद की जयंती के अंतर्गत स्वदेशी संकल्प दौड़ के आयोजन से पूर्व स्वदेशी संकल्प सभा का आयोजन राजेंद्र मार्ग विद्यालय के प्रांगण में किया गया l स्वदेशी संकल्प सभा का शुभारंभ मां शारदे को दीप प्रज्वलन कर एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात हुआl

राजेंद्र मार्ग विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार गहलोत के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार कर स्वागत उद्बोधन दिया गया l तत्पश्चात स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख डॉ राजकुमार जी चतुर्वेदी ने स्वदेशी संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी संकल्प दौड़ युवाओं को ध्यान में रखकर एक प्रेरक कार्यक्रम श्रृखला है , जिसका उद्देश्य स्वदेशी मूल्य, राष्ट्रीय गौरव और स्वामी विवेकानंद की शाश्वत

शिक्षाओ का प्रसार करना है l इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महोदय अशोक कोठारी ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की बात कही l तत्पश्चात शिक्षाविद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह डॉ. शंकर लाल माली ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक नीति नहीं बल्कि एक मानसिकता है अपने देश, अपनी मिट्टी,अपने श्रमिक, अपने उत्पाद और अपनी क्षमताओं पर विश्वास का संकल्प l प्रत्येक युवक एवं युवती अपने भीतर यह भावना जगाता है कि जब हम अपने देश को अपनाते हैं तब देश स्वयं हमें आगे बढाता है l रैली के सभी संभागियो को सांसद महोदय द्वारा स्वदेशी संकल्प दिलाए गए l इसके बाद सभी आगंतुको के प्रति स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक दिलीप कुमार मीणा ने आभार ज्ञापित किया |इसके बाद सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक जी कोठारी, डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच, एवं भगवान सिंह चौहान प्रांत प्रमुख विवेकानंद केंद्र एवं डॉ शंकर लाल माली प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रांत ने हरी झंडी दिखाकर स्वदेशी संकल्प दौड़ को प्रारंभ किया गया l स्वदेशी संकल्प दौड़ राजेंद्र मार्ग विद्यालय से प्रारंभ होकर मुरली विलास रोड होते हुए स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराया, सूचना केंद्र से होते हुए राजेंद्र मार्ग विद्यालय के परिसर मे समाप्त हुई |स्वदेशी संकल्प दौड़ में सभी संभागी दौड़ते हुए स्वदेशी नारों के साथ स्वदेशी की भावना से ओत-प्रोत नजर आ रहे थे l कई विद्यार्थी स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में दिख रहे थेl स्वदेशी संकल्प दौड़ के आगे स्वदेशी रथ चल रहा था l जिसमें स्वामी विवेकानंद जी का कट आउट लगा हुआ था एवं स्वदेशी रथ में भी कई विद्यार्थी विवेकानंद की वेशभूषा में दिख रहे थे I स्वदेशी संकल्प दौड़ के समापन पर रैली के सभी संभागियो को अल्पाहार दिया गयाl उक्त स्वदेशी संकल्प दौड़ में शिक्षाविद डॉ शंकर लाल माली, स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख डॉ राजकुमार चतुर्वेदी, जिला संयोजक त्रिलोक श्रोत्रिय, महानगर विचार प्रमुख अजय दरडा, युवा प्रमुख रवि कुमार कोली, स्वदेशी संकल्प दौड़ के समन्वयक डॉ. अनुज नुवाल, बी.एल. जागेटिया, श्याम सुंदर डोलिया, स्वामी विवेकानंद केंद्र के प्रांत प्रमुख भगवान सिंह चौहान, रोशन पीतलिया, एडीपीसी कल्पना शर्मा, CBEEO सुवाणा रामेश्वर जीनगर, ADEO माध्यमिक कैलाश चंद्र सुथार, विजयपाल वर्मा, अक्षय जोशी, प्रताप नगर के प्रधानाचार्य भानु प्रकाश पारीक, शारीरिक शिक्षक राजेंद्र काबरा, रोशन देवपुरा एवं अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l

Tags

Next Story