युवा स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा की भावना को आत्मसात कर देश को आत्मनिर्भर बनाएं - भडाना

युवा स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा की भावना को आत्मसात कर देश को आत्मनिर्भर बनाएं - भडाना
X


भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जिला कार्यालय पर युवा सम्मेलन को प्रदेश सह संयोजक एवं देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए युवाओं को संकल्प लेकर स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा की भावना को आत्मसात करना होगा। किसी भी देश की आर्थिक नीति जब तक स्वदेशी के आधार पर ना हो तब तक वो वो विकसित और आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। इसी भावना से मोदी ने स्व और स्वदेशी की भावना के जागरण का काम किया है जिससे स्थानीय उद्योगों, कारीगरों, कलाकारों, मजदूरों को बढ़ावा मिल सके। देश की स्वनिर्मित कोरोना वेक्सीन, हथियार और सुरक्षा तकनीक इसके बड़े उदाहरण है। देश के युवा भी अपनी जिम्मेदारी को समझे और उन उत्पादों और उद्योगों को आगे बढ़ाने में योगदान देवे जिसमें भारतीयों का पसीना और पैसा लगा हो, जिनमें भारत की मिट्टी की खुशबू हो।


पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि विकसित राष्ट्र के लिए जरूरी है कि इस देश का जनमानस और समाज स्वावलंबी बने। ।पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि युवाओं में वो शक्ति है जो असम्भव को संभव कर सकती है, इस शक्ति को राष्ट्र के विकास में लगावे। महापौर राकेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी ने युवाओं प्रतिभा को पहचान उन्हें अवसर प्रदान किया, जिससे उन्होंने हर क्षेत्र में दुनिया भर अपनी छाप छोड़ी है।विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि प्रत्येक युवा को यह संकल्प लेना होगा कि हमें भारत के स्वाभिमान को प्रतिस्थापित कर देश को विश्वगुरु बनाना है।भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सम्मेलन में कहा कि राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया चाहे पेपर लीक का मामला हो या परीक्षाओं में भ्रष्टाचार का। किंतु प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद युवाओं को न्याय और उनका हक दिलाने का काम किया, जिसका नतीजा है कि दो वर्षों एक भी पेपर लीक नहीं हुआ और पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपर लीक करने वाले माफिया जेल की सलाखों के पीछे है।


Tags

Next Story