सीडीयास के युवा कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे

सीडीयास के युवा कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) किसी भी पर्व त्यौहार, जन्मदिवस या किसी भी कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और केवल पौधारोपण ही नहीं, पौधारोपण के पश्चात उनके वृक्ष बनने तक देखभाल करें तो निश्चित रूप से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा और व्यक्ति पुण्य का भागीदार भी बनेगाl उक्त विचार ग्राम पंचायत सीडीयास के युवा कार्यकर्ताओं ने सीडीयास तालाब की पाल पर पौधारोपण कर व्यक्त किये l उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पर पौधा लगाने से वह कार्यक्रम भी यादगार बन जाता है इस अवसर पर महावीर वैष्णव, भैरू गुर्जर, किशन गुर्जर, रतन गुर्जर समेत कई उपस्थित थे

Next Story