स्कॉर्पियो लूट के मामले में10 हजार का वांछित इनामी अपराधी यूनुस उर्फ भूरा गिरफ्तार

भीलवाड़ा। नेशनल हाईवे 48 पर स्कॉर्पियो लूट के एक मामले में वांछित यूनुस मेव उर्फ भूरा को पुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि भूरा पर ₹10000 का पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित कर रखा था।
पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को बड़नगर रोड,जैन मंदिर के सामने उज्जैन निवासी अनिल बैरागी ने पुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की 27 फरवरी को उसकी स्कॉर्पियो उज्जैन से अजमेर के लिए बुक की गई। इस पर तीन से चार व्यक्ति शाम 6- 7 बजे डी मार्ट उज्जैन से गाड़ी से अजमेर के लिए रवाना हुए। रास्ते में चित्तौड़ बाईपास पर एक व्यक्ति ने उल्टी का बहाना कर गाड़ी रुकवाई । गाड़ी रुकते ही बाकी सभी लोगों ने परिवादी चालक को नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती गाड़ी में पटक कर हाथ पैर और मुंह बांध दिया। बंदूक निकालकर धमकी दी। इसके बाद उसे हाईवे से एक साइड में ले जाकर जैब में रखे ₹7000, मोबाइल और स्कॉर्पियो लूट ली ।इसके बाद ये बदमाश फरार हो गए ।पुर थाना पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर पूर्व में रामनिवास, शहरुद्दीन, मुख्तार उर्फ मुकीम मेव, शैलेश भामरे, जाहिर उर्फ जहिर मेव को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के मुगसका निवासी यूनुस मेव उर्फ भूरा 35 पुत्र मेहताब मेव फरार चल रहा था। ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपित भूरा पर₹10000 का इनाम घोषित किया था । साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का भी गठन किया गया। थाना अधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मीणा, हेड कांस्टेबल इस्लाम मोहम्मद, कांस्टेबल राजवीर सिंह व जगदीश ने ने आरोपित यूनुस पूर्व भूरा मेव को गिरफ्तार कर लिया।
