इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भीलवाड़ा के युवराज ने जीता सिल्वर मेडल

इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भीलवाड़ा के युवराज ने जीता सिल्वर मेडल
X

भीलवाड़ा। 7वीं इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप सिरसा नेपाल स्टेडियम में खेली गई। जिसमें बैडमिंटन में अंडर 17 में भीलवाड़ा के युवराज ने दूसरे स्थान पर रहे। कोच अनिकेत सिंह ने बताया कि ये प्रतियोगिता में भारत की और से युवराज आचार्य s/o प्रदीप आचार्य ने प्रतिनिधित्व कर सिल्वर पदक प्राप्त किया। सिल्वर मेडल जीत कर भीलवाड़ा लोटने पर युवराज का स्वागत किया एवं युवराज ने अपनी जीत का श्रेय अपने दादाजी शंकर लाल व कोच की दिया। इस दोरान योगेश पारिक, आशीष चौधरी, देव नारायण, चिंतन, श्याम व राधे नगर वासियो ने डोल नगाड़ो के साथ साफा बंधा, माल्यार्पण कर मिठाई खिला कर स्वागत किया।

Next Story