जाट का राजस्थान खो-खो टीम में चयन

जाट का राजस्थान खो-खो टीम में चयन
X

भीलवाड़ा जिला खो-खो संध की प्रतिभावान खिलाड़ी कोमल जाट खठवाड़ा का चयन 44 वीं जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप के लिए राजस्थान टीम में चयन हुआ है प्रतियोगिता दिनांक 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष रामपाल चौधरी सचिव माया कांत शर्मा ने बताया कि जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र भीलवाड़ा के कोच केसर सिंह बल्ला ने प्रशिक्षण लिया गया खिलाड़ी जोधपुर में पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शानदार प्रदर्शन के आधार पर कोमल जाट का राजस्थान टीम में शामिल किया गया

Next Story