कांग्रेस ने आस्था के नाम पर कभी राजनीति नहीं की-जोशी
बिजौलिया (दीपक राठौर)। कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार सीपी जोशी चुनाव प्रचार के लिए बिजोलिया 5 बजे पंचायत चौक पर आयोजित सभा में पहुंचे। इस दौरान जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी आस्था के नाम पर राजनीति नहीं की, जोशी ने बताया कि 1947 के बाद देश में आये बदलाव को लेकर किए गए प्रयासों का उल्लेख किया ओर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा नीति बनाकर विकास किया है जोशी ने कहा कि जब भीलवाड़ा पानी की समस्या से जूझ रहा था तब किसी प्रदेश के नेता ने जिले की इस समस्या को गंभीर नहीं माना और पानी की व्यवस्था को लेकर कुछ नही सोचा जब मैं 2009 से यहां से सांसद बना तो मुझे मंत्री पद मिला ओर हमने नीति बनाकर भीलवाड़ा को चंबल के पानी से जोड़ा। इसी के साथ जोशी ने अपने चुनावी मुद्दों में युवाओं के लिए रोजगार को प्रथम रखा।
इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने सीपी जोशी के काम की तुलना करते हुए कहां की यह चुनाव युवाओं को रोजगार देने वाला चुनाव है। नरेंद्र मोदी की गारंटी फेल हो गई है उनकी गारंटी चेक करनी हो तो उनकी पत्नी यशोदाबेन से पूछ ले जिनके साथ उन्होंने सात फेरे लेकर सात वचन खाए और उन्हें नहीं निभाया मोदी की गारंटी तो वहीं फेल हो गई। वही सीपी जोशी ने गारंटी दी थी कि जब तक भीलवाड़ा को चंबल का पानी नहीं पिलाऊंगा तब तक चुनाव लड़ने भीलवाड़ा नहीं आऊंगा।