देर रात चोरी की नीयत से घुसे दो युवकों की ग्रामीणों ने की जमकर धुलाई
X
बिजौलिया (दीपक राठौर) । उपखंड क्षेत्र के छोटी बिजोलिया गांव में देर रात चोरी की इरादे से घूसे दो युवकों की ग्रामीणों ने जमकर धुलाई की। एएसआई राजेश मीणा ने बताया कि छोटी बिजलिया गांव में बुधवार की रात दो संदिग्ध युवक मध्य प्रदेश निवासी योगेश पादरी एवं रामू छोटी बिजौलिया पहुंचे जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुलाई की पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर बिना कागजात की बाइक जप्त कर कार्यवाही शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को भी चोरों ने छोटी बिजौलिया में दस्तक दी थी और पहरेदारी कर रहे युवक के साथ भी मारपीट की इसी को लेकर ग्रामीण अगली रात अलर्ट थे।
Next Story