करंट से मोर घायल
बिजौलिया (दीपक राठौर)।छोटी बिजौलिया मे तेजाजी मंदीर के पास पोल से करंट लग जाने से मोर घम्भीर घायल हो गया,मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सजगता से मोर को बचाया गया, घायल मोर को बिना देर किये ग्रामीण कमलेश सेन, संयम जैन, ललेश सुथार, दुर्गा लाल तेली, पप्पु प्रजापत बिजौलिया वनपाल नाका पर ले जाकर उसका प्राथमिक उपचार किया गया,वही ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर भी नाराजगी जाहिर की,पूर्व मे गाँव मे 11000 लाईन पर रेबिट केबल लगाने की मांग की थी मैंन बाजार की LT लाइन भी खराब हो कर कट गयी है जिससे करंट का खतरा बना रहता है,पहले भी 11000 की लाईन टूटने से बड़ी दुर्घटना होते होते बची,ग्रामीणों द्वारा सदर बाजार के पुराने लोहे के विद्युत पोल जिनमे जंग लगने से खराब हो चुके उनकी जगह नये पोल लगाये जाने व गाँव मे 11000 की लाईन पर रेबिट केबिल और गाँव मे मोहल्ले मे LT लाइन बदलने की मांग की