श्रुत पंचमी महोत्सव के समापन पर निकाली शोभायात्रा
X
बिजोलिया (दीपक राठौर) श्री सीमंधर जिनालय का वार्षिकोत्सव एंव पंच दिवसीय श्रुत पंचमी महा महोत्सव के समापन पर आज जिनेंद्र शोभा यात्रा जैन समाज के लोगों द्वारा निकल गई। पिछले 10 दिन से चल रहे शिविर का समापन हुआ और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही दिन में कल्पद्रुम मण्डल विधान का समापन पंडित देवेन्द्र कुमार ,पंडित निलेश कुमार पंडित अशोक कुमार,अचल शास्त्री,ध्रुव शास्त्री,संजय कुमार के सानिध्य में संपन्न हुआ ।
Next Story