मनरेगा मेट के पक्ष में उतरे अन्य मेट ओर लेबर, आरोपों को बताया निराधार
बिजौलिया (दीपक राठौर) तहसील के पुरोहितों का खेड़ा और फतेहपुर ग्राम के कुछ मजदूर द्वारा मनरेगा मेट मुकेश कुमार के विरुद्ध विभिन्न शिकायतों को लेकर उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सोपा था।
इसी संदर्भ में आज अन्य मेट और मनरेगा मजदूरो ने मेट मुकेश पुरोहित पर लगाए गए सभी आरोपो को निराधार बताते हुए बताया गया कि मेट मुकेश अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करता है। हम सभी मेट द्वारा इन जूटी शिकायतों के चलते असंतोष व्याप्त हैं। सभी मेट का कहना है कि आए दिन ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है जिन में मेट पर अनुपस्थित होने पर भी हाजिरी भरने का दबाव ,कार्य करने में लापरवाही, समय पर न आने पर ज्ञापनों की धमकियां दी जाती हैं ऐसे में अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं हम मेटो का कार्य कर पाना संभव नहीं है। 18 जून 2024 को दिए गए ज्ञापन की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि ऐसे झूठे ज्ञापनों पर रोक लगाई जा सके और झूठे शिकायतकर्ताओं पर कार्यवाही की जा सके। किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं होने की सूरत में हम सभी मेटो द्वारा सामूहिक कार्य बहिष्कार की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में आज क्षेत्र के मेटो और मनरेगा मजदूरों ने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और विकास अधिकारी को अलग-अलग ज्ञापन दिए।
गौरतलब है की 18जून को कुछ नरेगा कर्मचारियों ने मेट मुकेश के खिलाफ दुर्व्यवहार करने गाली-गलौज और बदतमीजी आदि का आरोप लगाते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया था।