कक्षाध्यापक ने बिना सहमति से दिव्यांग छात्रा की काटी टी. सी., कार्यवाही की माँग

कक्षाध्यापक ने बिना सहमति से दिव्यांग छात्रा की काटी टी. सी., कार्यवाही की माँग
X



बिजौलियां (दीपक राठौर)।रा.उ.मा.वि. कांस्या में कक्षाध्यापक द्वारा अनुपस्थिति का हवाला दे कर कक्षा 4 में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रा की जबरन टीसी काटने से नाराज अभिभावक द्वारा सीबीईओ को शिकायत कर क्लास टीचर लाडसिंह मीणा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।अभिभावक जयराज मेवाड़ा ने शिकायत में बताया कि उसकी दिव्यांग पुत्री माही मेवाड़ा रा.उ.मा.वि. कांस्या में कक्षा 4 में अध्ययनरत है।कक्षाध्यापक लाड़सिंह मीणा द्वारा विगत 23 अगस्त को बिना अभिभावक की सहमति के टी.सी. जारी कर दी गई।जब जयराज द्वारा प्रधानाचार्य से इस बारे में पता किया गया तो प्रधानाचार्य ने भी टीसी जारी करने के मामले में अनभिज्ञता जताई।जयराज द्वारा विद्यार्थियों के सुरक्षित भविष्य के लिए कक्षा अध्यापक लाड सिंह मीणा को तुरंत स्थानीय विद्यालय से हटाने के साथ ही कार्रवाई करने की मांग भी की गई।

Next Story