काश्या में निकला पद संचलन, जेसीबी से की पुष्प वर्षा

काश्या में निकला पद संचलन, जेसीबी से की पुष्प वर्षा
X


बिजौलिया (दीपक राठौर)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन रविवार को काश्या मंडल में निकाला गया इस दौरान पथ संचलन मुख्य विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस संग स्थान पर पहुंचा। पद संचलन के दौरान ग्रामीण द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की गई इस दौरान काटबड़ा निवासी मुकेश बंजारा और सत्तू बंजारा ने जेसीबी मशीन लगाकर पुष्प वर्षा की । इसी के साथ गांव की मातृ शक्ति द्वारा सभी के लिए भोजन के पैकेट बनाएं गए। इस दौरान प्रभु लाल धाकड़, गोपाल, दिलदार सिंह राजौरा बौद्धिक, प्रकाश राठौड़ मुकेश बंजारा सत्तू बंजारा आदि उपस्थित रहे।

Next Story