दो हजार लीटर हथकड़ शराब वॉस को किया नष्ट, 12 गिरफ्तार, 6 वाहन जब्त

दो हजार लीटर हथकड़ शराब वॉस को किया नष्ट, 12 गिरफ्तार,  6 वाहन जब्त
X

बिजौलिया (दीपक राठौर) भीलवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत मांडलगढ़ सर्कल के थानों द्वारा बिजोलिया के चिता बड़ा मैं बड़ी कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब निकालने वाली भट्टियां व 2000 लिटर हथकड़ शराब की वॉस को नष्ट किया गया। इस दौरान 12 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया व 6 दोपहिया वाहन जप्त किए गए।

बिजोलिया थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बढ़ती वारदातों के खिलाफ कार्यवाही एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिले के सभी थाना अधिकारियों निर्देशित किया गया था इसी क्रम में पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपर विजन में श्री बाबूलाल बिश्नोई वृताधिकारी मांडलगढ़ के निर्देश में बिजोलिया थाने पर एक टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा संदिग्ध स्थल होटलों, डेरो को चेक करने के अभियान के तहत मांडलगढ़ सर्कल का जाप्ता जिसके तहत बिजोलिया,बीगोद, बड़लियास के साथ ही मांडलगढ़ से थाना अधिकारी मय जाप्ते के साथ चीताबड़ा मैं चेकिंग कर अवैध शराब निकालने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर पहुंचे गठित टीमों द्वारा चित्ताबड़ा में कच्ची शराब निकालने की भट्टियां व हथकड़ी शराब की 2000 लीटर बॉस को नष्ट किया गया तथा मौके पर 12 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

इनको किया गिरफ्तार- सुरेश उम्र 40 पिता लखमनिया कंजर निवासी चीताबड़ा, लालाराम उम्र 19 पिता बाबूलाल कंजर निवासी चित्ताबड़ा, बसु उम्र 35 पिता मोड़ा कंजर निवासी चित्ताबड़ा, घनश्याम उम्र 50 पिता सूरजमल जाती कंजर निवासी चिता बड़ा, गिरधारी उम्र 25 पिता छित्तर जाती कंजर निवासी चित्ताबड़ा, भेरू उम्र 40 पिता श्यामलाल जाति कंजर निवासी चिता बड़ा, अरविंद उम्र 25 पिता कनीराम निवासी भैंसरोडगढ़, मुकेश उम्र 22 पिता भवरलाल जाति कंजर निवासी चित्ताबड़ा, परमेश्वर उम्र 32 पिता रुकमा जाती कंजर निवासी चित्ताबड़ा, नरेश उम्र 23 पिता कमलेश जाती कंजर निवासी चिता बड़ा, शिवलाल उम्र 24 पिता बाबूलाल जाती कंजर निवासी चिता बड़ा, सांवरिया उम्र 40 पिता करण जाति कंजर निवासी चित्ताबड़ा को गिरफ्तार किया गया।

गठित टीम - थाना अधिकारी लोकपाल सिंह बिजोलिया, चंद्रप्रभात थाना अधिकारी मांडलगढ़, नरेश कुमार, राजेश कुमार, राम सिंह, दिलीप, हरि सिंह, महावीर, पाँचू लाल, नरेंद्र कुमार ,राजेंद्र मीणा ,प्रदीप, रमेश, सुरेश कुमार ,दिनेश कुमार, रंजीत कुमार ,शिवपाल, रामदयाल ,कुसुम लता ,हेमराम, रवि सिंह।

Next Story