सफाई कर्मचारियों को 5 महीने से भुगतान नहीं, 24 घंटे में भुगतान नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी

सफाई कर्मचारियों को 5 महीने से भुगतान नहीं, 24 घंटे में भुगतान नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी
X

बिजोलिया (दीपक राठौर) । बिजोलिया के ग्राम पंचायत से नगर पालिका में क्रमोन्नत होने से पहले ग्राम पंचायत के अधीन कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों ने आज ग्राम पंचायत भवन के बाहर पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिलने पर पंचायत चौक पर पंचायत भवन के बाहर नारेबाजी की । इस दौरान सफ़ाई कर्मचारियों ने पिछले 5 माह के बकाया वेतन को दिलाने की मांग की है । सफ़ाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन घुसर ने बताया कि क़स्बे में ग्राम पंचायत ने पिछले 5 माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया है , जिससे कर्मचारीयो को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस माह धनतेरस , दीपावली भी है। कस्बे के 90 से अधिक सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है । यदि 24 घंटे में भुगतान नहीं होता है तो कर्मचारी पंचायत भवन के बाहर भूख हड़ताल करेंगे । इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी विनोद तोषनीवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत बिजौलिया को 18 सितंबर को नगर पालिका घोषित कर दिया गया है । जिसके चलते विकास अधिकारी ने उनके पास से वित्तीय अधिकार छीन लिए है । वित्तीय अधिकार नहीं होने से वेतन देने में असमर्थ है । सफ़ाई कर्मचारियों ने इस संबंध में एक विकास अधिकारी को ज्ञापन भी दिया है और समाधान की माँग की है ।

Next Story