भाई ने की पत्नी के साथ मारपीट तो पत्नी के पीहर वालों ने देवर को पीटा

भाई ने की पत्नी के साथ मारपीट तो पत्नी के पीहर वालों ने देवर को पीटा
X

बिजौलिया (दीपक राठौर) क्षेत्र के बालाजी चौराहे पर आज सुबह बोलेरो में आए कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की । इस दौरान पास में इकट्ठा हुए लोगों ने बीच -बचाव करके युवक को छुड़वाया और पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने बोलेरो सहित चार जनों को थाने ले आई। वहीं पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद का मामला है । कस्बे के इंदिरा कॉलोनी निवासी अशोक जाटव ने बुधवार को अपनी पत्नी बबीता के साथ शराब की नशे में मारपीट की थी । महिला को अस्पताल में भर्ती कराया इसी से गुस्साए बबीता के पिता और परिजनों ने आज सुबह अशोक के भाई पवन जाटव के साथ मारपीट की।

गौरतलब है कि अशोक और पवन धौलपुर निवासी हैं जो फिलहाल बिजोलिया में बीते कुछ सालों से सेंडस्टोन का काम करते हैं और दोनों सगे भाइयों की पत्नियों भी सगी बहनें है । फिलहाल दोनों पक्षों में किसी ने भी मामला दर्ज नहीं कराया।

Next Story