रॉयल्टी की अवैध वसूली के विरोध प्रदर्शन: पत्थर व्यापारियों ने बनाई 51 सदस्यी कमेटी

पत्थर व्यापारियों ने बनाई 51 सदस्यी कमेटी
X

बिजोलिया ( दीपक राठौर)। रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा अवैध तौर पर रॉयल्टी वसूली किए जाने पर ऊपरमाल क्षेत्र के पत्थर व्यापारियों द्वारा किया जा रहा विरोध बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा । तीसरे दिन ऊपरमाल पत्थर व्यवसाय संघ के व्यापारियों ने पूर्णत : लोडिंग बंद रख रॉयल्टी ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए एक बैठक आयोजित की । जिसमे रॉयल्टी ठेकेदार की मनमानी के विरोध में आगामी रूपरेखा बनाए जाने पर चर्चा की । बैठक में क्षेत्र के सैकडो की संख्या में पहुँचे पत्थर व्यापारी , खदान मालिक एवं ट्रांसफ़ोर्ट व्यवसायी की एक 51 सदस्यीय कमेटी गठित की गई । बैठक में व्यापारियों ने रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा वसूली जा रही रॉयल्टी राशि को नियमों के विपरीत बताते हुए रॉयल्टी ठेका रद्द करने एवं अवैध वसूली बंद करने की माँग की है । बैठक में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय धाकड़ , मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा ,सुनील जैन , शंकर धाकड़ , संजीव सेठिया , नरोंत्तम धाकड़ , सुनील धाकड़ , बनवारी शर्मा , दीपक मेड़तिया , अख़्तर हुसैन , मोहनलाल धाकड़ , राहुल लसोड सहित कई व्यापारी मोजूद रहे ।

Next Story